Advertisement
17 May 2025

राजस्थान की भूली-बिसरी रीजनल रेसिपीज़ को पर्यटकों की थाली तक पहुंचाया

मां की रसोई से पाक-कला में ऐसा रुझान बना कि पूरे राजस्थान को ही अपना पाकगृह बना लिया। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं जैसे छोटे से शहर में पले-बढ़े डॉ. शेफ सौरभ शर्मा की। न सिर्फ राजस्थान बल्कि भारत की पाक विरासत के लिए प्रखर प्रेरक के रूप में नाम कमा चुके शेफ सौरभ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। राजस्थान के शाही घरानों, इतिहास, भूगोल, ग्रामीण और आदिवासी समुदायों में अपना बहुत सा वक्त बिताकर शेफ सौरभ ने राजस्थान के भूले हुए स्वाद को फिर से जीवित करने की कोशिश जारी रखी है।

अपनी पहली गुरु ‘मां’ से सीखा खाने का महत्व

शेफ ने बताया कि बहुत कम उम्र से ही मां को रसोई में खाना बनाते हुए देखना एक रुचि बन गया था। इस दौरान उन्होंने मुझे पहली सीख दी कि खाना सिर्फ पेट भरने का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति को जीवित रखने का जरिया है। वे रसोई में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की सैकड़ों कहानियां सुनातीं और मैं उनसे अपनी परिकल्पना को खाने से जोड़ता रहा।

Advertisement

राजस्थान के मूल इतिहास को समझने के लिए की पीएचडी

शेफ आगे बताते हैं कि होटल मैनेजमेंट में स्नातक और टूरिज्म मैनेजमेंट में परास्नातक करने के बाद, एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से “राजस्थान की पाक विरासत और उसका पर्यटन, अर्थव्यवस्था एवं सतत विकास पर प्रभाव” विषय पर पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की।
शेफ ने अपने गरिमामयी 18 वर्षों से अधिक समय तक पाक कला और शिक्षण के क्षेत्र में कार्य करते हुए राजस्थानी व्यंजनों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विलुप्त हो रही पारंपरिक रेसिपीज़ को खोजकर उन्हें दस्तावेज़बद्ध किया और मिलेट मिशन के माध्यम से बाजरा, ज्वार जैसे स्थानीय अनाजों के महत्व को फिर से सामने लाया। वहीं अंतरराष्ट्रीय चैनल पर 'राजस्थानी रसोई' शो से न केवल देश बल्कि विदेशों में भी राजस्थान के पारंपरिक स्वादों को विश्व मंच पर पहुंचाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 May, 2025
Advertisement