Advertisement
02 January 2018

राजनीतिक बदलाव के लिए रजनीकांत ने शुरू किया वेब पेज

File Photo

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में उतरने की घोषणा के एक दिन बाद अपनी वेबसाइट और एप शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से इनसे जुड़कर तमिलनाडु में राजनीति बदलाव के अपने अभियान में शामिल होने की अपील की।

रजनीकांत ने अपना वेब पेज इसलिए शुरू किया ताकि लोग उनके प्रशंसक संगठन के सदस्य बन सकें जिसे बाद में राजनीतिक संगठन में बदला जा सके। सोमवार को अभिनेता ने मोबाइल एप ‘रजनी मंदरम’ की शुरुआत की जो गूगल प्लेस्टोर में मौजूद है। इसके साथ ही, ट्विटर अकाउंट एऑफिसियलएआईआरआरएम और वेब पेज डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रजनीमंदरम डॉट ओआरजी की भी शुरुआत की।

इसकी शुरुआत करते हुए रजनीकांत ने एक मिनट का वीडियो डाला है, जिसमें नए साल की बधाईयां दी गई हैं। इसके अलावा उन्होंने राजनीति में प्रवेश के लिए समर्थन करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग वेब पेज पर अपने नाम और मतदाता पहचान पत्र रजिस्टर कर सकते हैं। वीडियो में एक लोगो था, जिसमें तीन शब्द सच्चाई, मेहनत और उन्नति लिखे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajini goes, digital, mobilise, volunteers, for party
OUTLOOK 02 January, 2018
Advertisement