Advertisement
07 February 2021

चमोली हादसे पर बोले राकेश टिकैत- प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे हर संभव मदद

ANI

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओँ पर 72वें दिन जारी है। किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 2 अक्टूबर तक सरकार हर हाल में इन कानूनों को वापस ले ले। इस बीच राकेश टिकैत ने हरियाणा के चरखी दादरी की महापंचायत में कहा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है। काफी लोग मारे जा चुके हैं। पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है। हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे।

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने पर डीजी आईटीबीपी सुरजीत सिंह देसवाल ने कहा कि ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है। आईटीबीपी की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली। वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कहना है कि एनडीआरएफ रवाना हो चुकी है,आईटीबीपी के जवान वहां पहुंच चुके हैं। हमारी एसडीआरएफ की टीम भी वहा पहुंच चुकी है। सारे जगह रेड अलर्ट जारी हो चुका है। 100-150 के बीच जनहानि हो सकती है.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 February, 2021
Advertisement