Advertisement
23 August 2021

हाय रे किस्मत!, भाई का इंतजार कर रही थी बहन, हुआ ऐसा की शव काे राखी बांधकर देनी पड़ी अंतिम विदाई

दैनिक जागरण

घटना फर्रूखाबाद की है। घर के बाहर बगिया में बंधी गाय को चारा डालकर लौट रहा युवक रविवार यानी रक्षाबंधन के दिन सुबह टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिसके बाद करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन भाई की मौत पर बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बिलखती बहन ने भाई के शव की कलाई पर राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी। 

जागरण के मुताबिक शहर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी भइयालाल दिवाकर का बीएससी में पढ़ रहे 28 वर्षीय सूरज रविवार सुबह घर के बाहर बगिया मोहल्ला में बंधी अपनी गाय को चारा डालकर लौट रहा था।

Advertisement

रास्ते में वह टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया। चीख पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने तार में युवक को उलझा देखा तो उन्होंने डंडे के सहारे युवक को तार से अलग किया। लेकिन, हालत गंभीर हो गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक ने सूरज नाम के इस शख्स को मृत घोषित कर दिया। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Raksha Bandhan, Oppss luck, रक्षा बंधन, दैनिक जागरण
OUTLOOK 23 August, 2021
Advertisement