Advertisement
08 September 2016

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को मध्य प्रदेश में मिली 40 एकड़ जमीन

राज्य सरकार के औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एकेवीएन) की इंदौर इकाई के प्रबंध निदेशक कुमार पुरुषोत्तम ने बताया, हमने पतंजलि आयुर्वेद को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 40 एकड़ जमीन 25 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर पर आवंटित की है। यहां लगने वाली खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र में अगले तीन साल के दौरान 500 करोड़ रपये का निवेश करेगी कंपनी और इस इकाई के जरिये करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

पुरुषोत्तम ने कहा, पतंजलि आयुर्वेद को वे सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो प्रदेश सरकार की नीतियों के मुताबिक खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को दी जाती हैं। प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को रियायती दर पर जमीन के आवंटन के साथ प्रवेश कर, मंडी शुल्क और विद्युत शुल्क में तय छूट समेत अलग- अलग सुविधाएं देती है।

कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने यहां जारी बयान में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पतंजलि आयुर्वेद पर खास मेहरबानी दिखा रही है। उन्होंने कहा, हम प्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों को छूट दिये जाने के विरोध में नहीं हैं। लेकिन प्रदेश सरकार पतंजलि आयुर्वेद को सुविधाएं देने में जितनी तत्परता दिखा रही है, उतनी तेजी दूसरे निवेशकों के मामले में नहीं दिखाई जाती।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद, मध्य प्रदेश, सरकार, जमीन, खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र, Ramdev, land, MP
OUTLOOK 08 September, 2016
Advertisement