30 May 2017
ऐसा होगा एक रुपये का नया नोट, ये है खासियत
Demo Pic
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही एक रुपये के नए नोट लेकर बाजार में आ रहा है।
नए नोट पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के अंग्रेजी और हिंदी में हस्ताक्षर होंगे। नोट के एक तरफ एक रुपये के सिक्के की तस्वीर होगी और 2017 लिखा होगा। एक रुपये का नया नोट गुलाबी और हल्के हरे रंग का होगा। दाईं तरफ काले रंग में नोट का नंबर छपा होगा।
RBI to soon put into circulation currency notes in one rupee denomination. The notes have been printed by the Government of India. pic.twitter.com/6cqiZXOd3Q
— ANI (@ANI_news) May 30, 2017
Advertisement
नए नोट आने के बावजूद बाजार में पहले से मौजूद एक रुपये के सिक्के भी चलन में रहेंगे।