Advertisement
11 January 2018

लालकिला हमला मामला: 17 साल बाद संदिग्ध आतंकी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

File Photo

दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस के संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर 2000 में लालकिले पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है।

पुलिस के अनुसार, गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि बिलाल अहमद कावा श्रीनगर से दिल्ली आ रहा है। उसे इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक, कावा को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि कावा को शाम करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अदालत 11 दोषियों को सजा भी सुना चुकी है। इस केस की जांच के दौरान पता चला कि हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने 29 लाख 50 हजार रुपये की फंडिंग की थी। ये रकम मुख्य साजिशकर्ता आरिफ ने हवाला के जरिए बिलाल अहमद कावा के अलग-अलग बैंक खातों में डाली थी।

गौरतलब है कि लाल किले पर 22 दिसंबर, 2000 को हुए हमले में सेना के दो जवान समेत तीन लोग मारे गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Red Fort, attack, suspect, detained
OUTLOOK 11 January, 2018
Advertisement