Advertisement
13 November 2025

लाल किला विस्फोट: एलएनजेपी में एक और घायल की मौत हुई, मृतकों की संख्या 13 पहुंची

लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की यहां एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी, जिससे इस विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिलाल के रूप में की गयी है।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिलाल के रूप में की गयी है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अस्पताल से बृहस्पतिवार सुबह बिलाल की मौत के बारे में सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Advertisement

बिलाल की मौत के साथ ही सोमवार शाम को हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में मरने वालों की कुल संख्या 13 हो गई है जबकि कई अन्य घायलों का उपचार जारी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Red Fort blast, LNJP, One More dies, death toll reaches 13
OUTLOOK 13 November, 2025
Advertisement