Advertisement
30 May 2017

अब रिलायंस जियो का कॉमर्शियल धमाका, 500 रुपये में 100 जीबी डाटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक रिलायंस जियो दीपावली पर कॉमर्शियल डेटा को लेकर डेटा बाजार में हलचल मचाने जा रही है। कंपनी 500 रुपये में 100 जीबी डाटा देने की तैयारी कर रही है। रिलायंस जियो के होम ब्रॉडबैंड ऑपरेशन को देख रही रिलायंस फाइबर के इस ऑफर के साथ ही डेटा कंपनियों के बीच नये सिरे से कीमतों को लेकर जंग शुरू हो सकती है।

फिलहाल बाजार में उपलब्ध अधिकतर कंपनियां रिलायंस फाइबर के संभावित डेटा पैक से  दोगुने पैसे में आधा डाटा ही उपलब्ध करा रही हैं।

ब्रॉडबैंड डेटा बाजार में कंपनियों के लिए काफी संभावनाएं हैं। फिलहाल सरकारी उपक्रम बीएसएनएल ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने में सबसे आगे है। इसके बाद भारती एयरटेल है। रिलायंस जियो के मोबाइल डेटा लॉन्च के बाद भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।  इसे देखते हुए भारती एयरटेल ने अभी से डेटा बढ़ाकर देना शुरू कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: reliance jio data offer, jio fiber commercial broadband, Data price war
OUTLOOK 30 May, 2017
Advertisement