इंजीनियरिंग छात्रों को लॉकडाउन में नहीं देनी होगी फीस,स्कॉलरशिप जारी, शिक्षकों का नहीं कटेगा वेतन
लॉकडाउन के दौरान देशभर के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर कॉलेजों और संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने संबंधित कॉलेजों और संस्थानों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान छात्रों को फीस जमा करने में छूट देने को कहा है। साथ ही फैकल्टी के शिक्षकों के सभी वेतन का भुगतान करने और उन्हें नौकरी से ना निकालने के निर्देश भी दिए हैं।
छात्रों पर फीस भरने की अनिवार्यता न रखी जाए
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार ने संस्थान के मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों को लिखे पत्र में दिशानिर्देश जारी किए हैं। पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों पर फीस भरने की अनिवार्यता नहीं रखी जाए। स्थिति सामान्य होने पर एआईसीटीई इस बारे में दिशानिर्देश जारी करेगी। इसमें कहा गया है कि यह सूचना सभी कॉलेज और संस्थाएं अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर दें और ईमेल के जरिए भी छात्रों को बताएं।
फैकल्टी में काम कर रहे शिक्षकों को दिया जाए वेतन
पत्र में फैकल्टी में काम कर रहे शिक्षकों के बारे में कहा गया है कि ऐसी जानकारी सामने आई है कि कई जगह इनके वेतन रोके गए हैं और कुछ लोगों को निकाला भी गया है। एआईसीटीई ने निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षकों को समय से वेतन दिया जाए और अगर कहीं किसी को निकाला गया है तो उसे वापस लिया जाए। इस बारे में राज्यों के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा गया है।
फेक न्यूज के बारे में किया आगाह
फेक न्यूज के बारे में आगाह करते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार ने संस्थान के मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों को लिखे पत्र में कहा कि कुछ कुछ लोग या ग्रुप सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाते हैं इनसे सतर्क रहने की जरूरत है और संबंधित संस्थान को सूचित करने की जरूरत है।
स्कॉलरशिप स्कीम जारी रहेगी
प्रधानमंत्री स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम (पीएमएसएसएस) 2020-21 के बारे में भी स्थिति स्पष्ट की गई है। इस बारे में साफ किया गया है कि इसे रद्द नहीं किया गया है। लॉकडाउन के चलते इंटरनेट आदि की सुविधा न होने के चलते जरूरी सूचनाएं नहीं जा सकी हैं। यह स्कीम जारी रहेगी।
ऑनलाइन परीक्षा और सेमेस्टर परीक्षा पर यूजीसी की कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर एआईसीटीई 2020 के लिए नया अकेडमिक कलेंडर और वार्षिक परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी करेगी।
ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं इंटर्नशिप
इंटर्नशिप को लेकर भी स्पष्ट किया गया है कि लॉकडाउन के चलते कई छात्र ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप नहीं कर पाए हैं, वे घर पर बैठकर ऑनलाइन इसे पूरा कर सकते हैं।
हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई
एआईसीटीई के पत्र में साफ निर्देश है कि यदि कोई तकनीकी कॉलेज नियमों का उल्लंघन करता है तो फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।