Advertisement
29 April 2020

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की माकपा ने की निंदा, रोक लगाने की मांग

FILE PHOTO

माकपा के पोलित ब्यूरो ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अमीरों पर अधिक आयकर और उपकर लगाने संबंधी सिफारिश करने वाले भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारयों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की पीएम मोदी की कथित मुहिम की कड़ी आलोचना की है तथा इसे तत्काल रोकने की मांग की है।

माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा है कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों ने कोरोना से निपटने के लिए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए देश के अमीर लोगों पर 4 फीसदी कोविड उपकर लगाने और 40 फीसदी आयकर लगाने की सिफारिश की थी। कथित तौर पर, ये प्रस्ताव सरकार के कोविद प्रभाव के बीच में अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में एक राजकोषीय रोडमैप तैयार करने के लिए इनपुट मांगने के प्रस्ताव के जवाब में तैयार किए गए थे।

डीए पर रोक लगाने का फैसला भी गलत

Advertisement

माकपा का कहना है कि कोविड-19 महामारी के लिए राजकोषीय विकल्प और प्रतिक्रियाओं के लिए अफसरों द्वारा तैयार किए गए कागज से सरकार की नाराजगी बढ़ गई। अमीर, गरीब और विरोधी काम करने वाले लोगों के प्रति सरकार का वर्गीय दृष्टिकोण उसका गरीबों और अमीरों के प्रति राय को दर्शाता है। सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनर्स की बढ़ोतरी पर रोक लगाने का एकतरफा फैसला साफतौर पर मूर्खतापूर्ण ही कहा जाएगा।

कर्ज माफ करना साठगांठ को दर्शाता है

पोलित ब्यूरो ने कहा कि संसद में विलफुल डिफॉल्टर्स का कर्ज माफ करना उसकी कॉरपोरेट से साठगांठ को बताता है जो देश और लोगों को लूट रही है। इसका खुलासा एक आरटीआई में किया गया है। अनायास ही गरीबों और मेहनतकशों को कोविद के प्रभाव का बोझ उठाने के लिए एकतरफा कदम उठाने का विरोध करने के अपने संकल्प को व्यक्त करता है, जबकि सुपर अमीर लगातार लूटपाट करते हैं और अधिक से अधिक धन अर्जित करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rescind, Moves, Disciplinary, Action, Against, IRS, Officers, Polit, Bureau, CPI (M), strongly, condemns
OUTLOOK 29 April, 2020
Advertisement