Advertisement
20 January 2017

खत्म होना चाहिए आरक्षणः मनमोहन वैद्य

google

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आज कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए। उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि सबको समान अवसर और शिक्षा के अवसर मिले। उनके इस बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने ट्विट किया कि आरक्षण संविधान ने दिया है और आरएसएस में इतनी हिम्मत नहीं कि वह इसे छीन सके।

मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण के नाम पर लोगों को सैकड़ों साल से अलग करके रखा गया है जिस खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को खत्म करना होगा क्योंकि इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिला है। गौरतलब है कि पहली बार संघ के दो बड़े नेता सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया।

लालू यादव ने पटना में कहा कि आरएसएस यह बताए कि उसने अपने यहां पर 100 फीसदी आरक्षण क्यों दे रखा है। अभी तक वहां पर कोई भी गैर सवर्ण, दलित या महिला क्यों संघ प्रमुख नहीं बन सका है। लालू ने बिहार की हार की याद दिलाते हुए कहा कि आरएसएस के आरक्षण विरोधी बयान के कारण भाजपा को बिहार में करारी हार मिली थी। अब यूपी में भी उसका यही हाल होगा।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बिहार चुनावों से पहले आरक्षण केा खत्म करने को लेकर बयान दिया था। इसके बाद जदयू और राजद ने चुनावी सभाओं में इस मामले को उठाया। (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मनमोहन वैद्य, आरएसएस, आरक्षण, लालू, जयपुर
OUTLOOK 20 January, 2017
Advertisement