Advertisement
04 May 2018

रिटायर्ड जज ने जस्टिस जोसफ की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

File Photo

उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसफ को सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रोन्नत करने के मामले में महाराष्ट्र के सोलापुर के रिटायर्ड ड्रिस्टिक जज जी डी इनामदार ने याचिका दायर कर शीघ्र सुनवाई की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार से यह आदेश देने की मांग की है कि वह भविष्य में कॉलेजियम की सिफारिशों को बिना कॉलेजियम की मंजूरी के अलग-अलग नहीं करेगी।

याचिका में कहा गया है कि कॉलेजियम की बैठक बुलाकर जस्टिस जोसफ की प्रोन्नति की संस्तुति की जाए और सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति कराई जाए। केंद्र सरकार ने जिस तरह से जस्टिस जोसफ के लिए की गई सिफारिश को अमान्य किया है, वह अवैध और असंवैधानिक है। इस याचिका पर सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार को यह आदेश भी दिया जाए कि एमओपी यानी मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के फाइनल होने तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की सिफारिशों पर सरकार तय समय सीमा में कार्रवाई करेगी।

Advertisement

गौरतलब है कि न्यायपालिका और सरकार के बीच तनातनी और प्रतिष्ठा का सवाल बनी जस्टिस के एम जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट में प्रोन्नति पर पुनर्विचार का मामला फिलहाल टल गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को जस्टिस जोसेफ व तीन अन्य हाईकोर्ट के जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट प्रोन्नति करने का मामला फिलहाल टाल दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, justice joseph, petition, elevation, seeking, retired judge
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement