माल्या की तरह कभी अपनी पोजिशन का दुरुपयोग नहीं किया: वाड्रा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के उन बयानों पर आज आपत्ति जताई है, जिसमें माल्या ने कहा था कि वह भी रॉबर्ट वाड्रा की तरह राजनीतिक पीड़ित हैं।
मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा, मैं राजनीतिक तौर पर पीड़ित जरूर हूं, लेकिन मैंने कभी अपनी पोजिशन का दुरुपयोग नहीं किया और न ही मैं किसी के पैसे लेकर भागा हूं। वाड्रा ने कहा, एक बार फिर से मेरा नाम सुर्खियों में आया है, जब किसी ने मेरे नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया है। इस बार विजय माल्या ने ब्रिटेन की अदालत में मेरा नाम लिया है।
उन्होंने कहा, मैं माल्या को यह याद दिलाना चाहूंगा कि मैं राजनीतिक पीड़ित हूं, लेकिन मैंने कभी अपनी पोजिशन का इस्तेमाल नहीं किया और मुझे देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मैं कभी दूसरे के पैसे को लेकर देश से नहीं भागा।
वाड्रा ने माल्या को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भारत वापस आना चाहिए और अपने खिलाफ लंबित मुकदमों का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा, माल्या को मेरी सलाह है कि वह भारत आ जाएं और अपने खिलाफ लंबित सभी मुकदमों का सामना करें और अपने ऊपर बकाए को चुकाएं। इसके अलावा वह मेरा नाम लेना बंद करें। मैं उनके साथ किसी भी मसले पर अपने नाम को नहीं जोड़ना चाहता।
I’m a political victim;I nvr misused my position & hv full faith in our judicial system.I never ran away wid any1’s money from India.My advise to him, “return to India/face all
— Robert Vadra (@irobertvadra) November 21, 2017
legal charges/clear dues”!”pls avoid using my name”, I dont wish to b associated wid u in any matter2/2 pic.twitter.com/6AhzYHQFQz
बता दें कि ब्रिटेन कोर्ट में अपना बचाव पक्ष पेश करते हुए भारत की प्रत्यर्पण अर्जी पर सुनवाई के दौरान भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने खुद को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और रॉबर्ट वाड्रा की तरह राजनीति का पीड़ित बताया था।