Advertisement
28 December 2016

मुंबई हवाईअड्डे से 69 लाख रुपये जब्त, चार गिरफ्तार

गूगल

पहले मामले में हैदराबाद से यहां पहुंचे तीन यात्रियों शेख वहीद अली, मोहम्मद सोहैल और शेख पाशा के पास से करीब 43 लाख रुपये मूल्य के विदेशी नोट पाये गये। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया, अली के सामान की विस्तृत जांच में 1,39,000 सउदी रियाल, 5,65,000 यूएई दिरहम और 14,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पाये गये।

उन्होंने बताया कि ये विदेशी धन 43.97 लाख रुपये मूल्य के हैं। तीनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य मामले में आरिफ कोयांते नामक व्यक्ति 2000 रुपये के नये नोटों में 25 लाख रुपये लेकर दुबई जा रहा था। भारत के बाहर इन रुपयों की तस्करी के संदेह में इन रुपयों को जब्त कर लिया गया और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर संबंध कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai Customs, seized, international airport, foreign currency
OUTLOOK 28 December, 2016
Advertisement