Advertisement
25 November 2017

RSS नेता ने कहा, संघ कार्यकर्ता कांग्रेस समेत किसी भी दल में शामिल होने को स्वतंत्र

कृष्ण गोपाल.फाइल फोटो.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने कहा है कि संघ कार्यकर्ता कांग्रेस समेत किसी भी दल में शामिल होने को स्वतंत्र हैं, लेकिन उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस उनके वर्कर्स को शामिल नहीं करती है।

पीटीआई के मुताबिक, 'लास्ट बैटल ऑफ सराईघाट' किताब की पैनल चर्चा के लिए आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल बोल रहे थे। किताब को रजत सेठी व शुभ्रष्था फेलोज ऑफ इंडियन फाउंडेशन ने लिखा है। यह उत्तर-पूर्व में भाजपा के उत्थान पर लिखी गई है।

इस दौरान कृष्ण गोपाल सवालों के जवाब दे रहे थे। एक सवाल पूछा गया कि असम संकट के समय में क्या उनके व कांग्रेस के बीच कोई सहमति कायम हुई थी, उनका जवाब था कि कांग्रेस ने हमें उस दौरान भी काम करने से कभी नहीं रोका, लेकिन यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्याओं को रोकने में वह नाकाम रही।

Advertisement

कृष्ण गोपाल का कहना था कि कांग्रेस उनके कार्यकर्ताओं को न केवल खारिज कर देती है, बल्कि वह विचारधारा के लिए उनकी आलोचना भी करती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RSS, Congress, krishna gopal, rss workers
OUTLOOK 25 November, 2017
Advertisement