पोस्टमार्टम रिपोर्ट: प्रद्युम्न के शरीर पर नहीं मिले यौन शोषण के सबूत
मंगलवार को सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सात साल के प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं हुआ था। प्रद्युम्न के शरीर पर यौन शोषण से संबंधित किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं।
द टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि प्रद्युम्न की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई है, क्योंकि आरोपी ने उसकी गर्दन पर चाकू से दो वार किए थे।
बता दें कि गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद हरियाणा और अन्य राज्यों के गुस्साए माता-पिता ने विरोध प्रदर्शन किया। आठ सितंबर को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हालांकि प्रद्युम्न की हत्या में आरोपी कंडक्टर को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया लेकिन प्रद्युम्न के माता-पिता यह मानने को तैयार नहीं है कि सिर्फ कंडक्टर ही दोषी है।