Advertisement
29 May 2017

शाहबुद्दीन को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से लिया हिरासत में, कर रही है पूछताछ

google

सीबीआई ने इससे पहले शाहबुद्दीन को आरोपी के तौर पर शामिल किया था तथा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत की जज अनुपम कुमार के समक्ष पेश किया गया था। बाद में अदालत ने पूर्व सांसद शाहबुद्दीन को पूछताछ के लिए सीबीआई की आठ दिन की रिमांड में भेज दिया। सीवाऩ के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में शाहबुद्दीन को दसवां आरोपी बनाया है। सीबीआई की याचिका पर विशेष अदालत ने 22 मई को शाहबुद्दीन को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेश होने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि शाहबुद्दीन के इशारे पर ही पत्रकार की हत्या की गई है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शाहबुद्दीन के खिलाफ जल्द ही सीबीआई आरोप पत्र भी दाखिल करेगी तथा वहीं से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 45 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल शाहबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में तिहाड़ जेल भेजा था तथा उसे आगामी नौ जून के फिर से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाना है।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sahabuddin, cbi, lie detector, शहाबुद्दीन, सीबीआई
OUTLOOK 29 May, 2017
Advertisement