Advertisement
19 February 2017

तिहाड़ के जेल नंबर दो में रखा गया शहाबुद्दीन को

google

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार पुलिस की एक टीम संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से शहाबुद्दीन को पटना से दिल्ली लेकर आई। ट्रेन आज सुबह आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। इससे पहले उसे सीवान जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पटना ले जाया गया था।

पुलिस टीम शहाबुद्दीन को लेकर करीब साढ़े आठ बजे तिहाड़ जेल पहुंची, जहां उसकी चिकित्सा जांच की गई और उसके बाद जेल नंबर दो में रखा गया। इस जेल में गैंगस्टर छोटा राजन को भी रखा गया है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक सुधीर यादव ने कहा, शहाबुद्दीन को सुबह के करीब साढ़े आठ बजे यहां लाया गया। दो डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सा जांच की, जिसके बाद उसे जेल नंबर दो में रखा गया, जिसमें दोषियों को रखा जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और शहाबुद्दीन के तिहाड़ में रहने के दौरान किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के जवानों को लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को करीब 45 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार के सीवान जेल से एक सप्ताह के भीतर तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था। दो अलग-अलग घटनाओं में अपने तीन बेटे गंवा चुके चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू और आशा रंजन ने याचिका दायर कर राजद नेता को तिहाड़ जेल में रखने का आग्रह किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था। आशा पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी हैं, जिनकी सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शहाबुद्दीन, दिल्ली, तिहाड़, जेल, सुप्रीम कोर्ट, राजद
OUTLOOK 19 February, 2017
Advertisement