Advertisement
25 January 2025

सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में नया मोड़ ,मुंबई पुलिस करा सकती है आरोपी इस्लाम का फेस रिकॉग्नाइजेशन टेस्ट

सैफ अली के घर में घुसने वाला और पकड़ा गया आरोपी एक ही हैं? इस सस्पेंस को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस एक्टर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम का फेस रिकॉग्नाइजेशन टेस्ट (एफआरटी) कराएगी। शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा पहचानना है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह अभिनेता की बांद्रा स्थित इमारत से सीसीटीवी फुटेज में देखा गया व्यक्ति है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी के पिता ने दावा किया है कि एक्टर के घर में कोई और घुसा था, जिसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था।

शरीफुल को 19 जनवरी को बॉलीवुड स्टार के घर में चोरी के इरादे से घुसने और उन पर कई बार चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस के वकील के एस पाटिल और प्रसाद जोशी ने कोर्ट को बताया कि आरोपी के चेहरे की पहचान करने की जरूरत है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सैफ अली के सदगुरु शरण वाले घर में आरोपी के पैर के निशान मिले हैं, जिससे आरोपी के पैर से मिलान किया जाना बाकी है। आरोपी ने हमले के दौरान जो जूते पहने थे, वे अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।

पुलिस ने अदालत को बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए चाकू का गायब हिस्सा अभी तक बरामद नहीं हुआ है और आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। मुंबई पुलिस की ओर से दलील दी गई कि शरीफुल का बांग्लादेशी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिया गया है, जो पुष्टि करता है कि वह पड़ोसी देश का रहने वाला है। अब उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिसने उसे विजय दास के नाम से फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने में मदद की थी।

Advertisement

बता दें कि 54 वर्षीय एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट के अंदर चोर ने चाकू से हमला किया था। इसके बाद सैफ पांच दिनों तक लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट रहे। उनकी दो सर्जरी की गई। उन्हें 21 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था। अभी तक इस केस में एक्टर सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर खान, सिक्युरिटी गार्ड, ऑटो ड्राइवर समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saif Ali Khan, saif ali khan attack, bollywood, entertainment news,
OUTLOOK 25 January, 2025
Advertisement