Advertisement
07 April 2018

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मिली जमानत

ANI

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में शनिवार को जोधपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। सलमान खान गुरुवार से जोधपुर जेल में थे। 

 


Advertisement

इससे पहले सलमान के केस पर जज ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस वजह से उन्हें बेल नहीं मिल पाई थी। जज का कहना था कि मामले को विस्तार में पढ़े बिना फैसला नहीं सुनाया जा सकता इसलिए शुक्रवार को इस फैसले को सुरक्षित रखा जाएगा। 

गौरतलब है कि 1998 में काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सलमान को पांच साल की सजा होने के बाद उसी दिन उनके वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई लेकिन जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सुनवाई को शनिवार तक टाल दिया। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Salman Khan's bail, may get delayed, as judge hearing, his plea transferred
OUTLOOK 07 April, 2018
Advertisement