Advertisement
27 July 2025

मिसाइल मैन को नमन: डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचार युवाओं के लिए प्रेरणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक, एक मार्गदर्शक और एक महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है।

मोदी ने कहा कि कलाम के विचार देश के युवाओं को विकसित और मजबूत भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। कलाम 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति थे।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे प्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके विचार भारत के युवाओं को एक विकसित और मजबूत भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।’’

Advertisement

‘मिसाइल मैन’ के नाम से लोकप्रिय हुए कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था और 27 जुलाई 2015 को उनका हृदयाघात के कारण निधन हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Salute to Missile Man, Prime Minister Narendra Modi, tribute to Dr. Kalam, death anniversary, inspiration for the youth
OUTLOOK 27 July, 2025
Advertisement