समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की हुई बैठक, बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा हुई तैयार
9 नवम्बर को समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ के दारुल शफा ए ब्लॉक के कामन हाल में सम्पन्न हुई।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक सपा अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने ली। इसमें संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इस आयोजन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 6 दिसंबर को होगा ! कार्यक्रम समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के अगुवाई में होगा।बैठक में अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए ! इन सभी पदाधिकारी को 6 दिसंबर बाबा साहब अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम करने की रूपरेखा तैयार की गई।
इस बैठक में मिठाई लाल भारती ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर के हम लोगों को तैयारी युद्ध स्तर पर करनी है ।उन्होंने कहा कि कुछ दलित हितैषी होने का दम भरने वाली पार्टीया जो भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रही है ! जो कि बहुजन समाज के लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं ! बहुजन समाज उनकी कही गई बातों पर ध्यान न देखकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाबा साहब के संविधान को बचाने व दलित पिछड़ों के हक अधिकार व सम्मान के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं ! दूसरी तरफ़ कुछ दलित समाज के नेता अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रहे हैं।
सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू सुदर्शन ने कहा कि दलित समाज के लोग भाजपा को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में 2027 में सरकार बनाएंगे।जिस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में दलित समाज के लोग समाजवादी पार्टी का साथ दिया, जिसके कारण समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में नंबर वन की पार्टी बनी ! ठीक उसी तरह 2027 में भी दलित समाज के लोग समाजवादी पार्टी की मदद करके भारतीय जनता पार्टी की धूमधाम से विदाई करेंगे।
यह जानकारी सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने दी।बैठक में श्री गौरव रावत विधायक, बृजेश कठेरिया विधायक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तरुण रावत, किरन वर्मा,सोनू भारती गिहार, राजू पासी, सुधीर गौतम, सत्येंद्र कुमार पानू, राकेश रंजन, पूजा गौतम, राजेश भारतीय, मेराज अहमद, विजय कुमार जाटव , ममता रावत पार्षद , सनी रावत, गौतम रावत पार्षद , सीमा देश प्रेमी, डा.अयोध्या प्रसाद रावत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।