Advertisement
28 October 2021

समीर वानखेड़े की पत्नी का उद्धव ठाकरे को खत, कहा- 'आज बाला साहब ठाकरे होते तो...'

ट्विटर

ड्रग्स केस को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं। ऐसे में अब समीर वानखेड़ की पत्नी और एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज बालासाहब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता। 

क्रांति ने अपने पत्र में लिखा, माननीय उद्धव जी बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए मैं एक मराठी लड़की बड़ी हुई। बाला साहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय सहो मत। उसी के मद्देनजर आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं।

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ मजा देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं, राजनीति मुझे नहीं समझती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है, हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है। शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

क्रांति ने लिखा, एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले ये कितने निचले स्तर की राजनीति है। ये उनके विचारों से रोजाना हम तक पहुंच रही है। आज वो नहीं है, पर आप हैं उनकी परछाई हम आपने देखते हैं। आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे आप पर पूरा विश्वास है आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने नहीं होने देंगे। यह पूरा विश्वास है इस लिए एक मराठी व्यक्ति होने के नाते आज आपकी तरफ अपेक्षा से देख रही हूं आपसे विनती है कि आ न्याय करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sameer Wankhede, wife Kranti Redkar, wrote a letter, Uddhav Thackeray
OUTLOOK 28 October, 2021
Advertisement