Advertisement
06 July 2025

संदेशखालि हिंसा: सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली, आरोपी टीएमसी नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने संदेशखालि में 2019 के चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल की हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है और कथित तौर पर मुख्य आरोपी एंव तृणमूल कांग्रेस के नेता सहजान शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 30 जून को दिए गए आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की है।

न्यायमूर्ति जॉय सेनगुप्ता ने सीबीआई को मामले की ‘‘अत्यंत गंभीरता’’ से जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है।

Advertisement

अदालत ने कहा कि जांच की निगरानी संयुक्त निदेशक द्वारा की जानी चाहिए।

संदेशखलि गांव में कथित तौर पर शेख के नेतृत्व में भीड़ द्वारा किए गए हमले के बाद प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल मृत पाए गए थे।

इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने की थी, हालांकि पीड़ितों के परिवारों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

शेख के संदेशखालि स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले करवाने के आरोप में उसे (शेख) को पांच जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sandeshkhali violence, CBI, investigation, registers FIR, TMC leader
OUTLOOK 06 July, 2025
Advertisement