09 June 2022
सत्येन्द्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, 13 जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई पेशी
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सत्येंद्र जैन 13 जून तक ईडी की कस्डी में ही रहेंगे। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए जैन को गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने कहा कि सत्येंद्र जैन को उनके सहयोगियों के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए और समय की आवश्यकता है। वहीं, जैन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी को जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आवेदन पर जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी, जिसमें उनकी हिरासत और बढ़ाने की मांग की गई थी।
बता दें कि ईडी ने जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था।