Advertisement
27 October 2024

सार्क देशों के युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ संस्कृति के विस्तार का केंद्र बनी एसएयूः प्रोफेसर अग्रवाल

नई दिल्ली,दक्षिण एशियाई देशों में गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देने के साथ सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सार्क देशों के द्वारा नई दिल्ली में स्थापित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी मिशनमोड पर काम कर रही है। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और देश के जाने माने प्रख्यात शिक्षाविद्द प्रोफेसर केके अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि दक्षिण एशियाई देश आपस में सांस्कृतिक समृद्दता से जुडे हैं जो सार्क देशों के आपसी रिश्तो को मजबूती प्रदान कराने का बेहतरीन माध्यम है।

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि सार्क देशों की साझा समस्याओं और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाध बनाने जैसे विषय पर शोध व अध्ययन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज काम कर रहा है। वर्तमान परिपेक्ष में सार्क देशों के युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ वहां की संस्कृति के विस्तार का एसएयू एक बेहतरीन केंद्र बन कर उभरा है।

सार्क देशों के बीच सांस्कृतिक ज्ञानार्जन को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेसर के के अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसएयू में पहली बार साउथ एशियन फेस्टिवल ऑफ आर्ट्स एंड लिटरेचर (सफल) का आयोजन किय़ा गया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संबधों इस सदियों पुरानी विरासत से सदस्य देशों की नई पीढ़ी को जाडने के मकसद से ये फेस्टिवल आयोजित किया गया।

Advertisement

इस दो दिवसीय महोत्सव में एसएयू के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) और वैली ऑफ वर्ड्स (वीओडब्ल्यू) का सहयोग रहा।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर के के अग्रवाल, लालबहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पूर्व निदेशक संजीव चोपड़ा, आईएसएएस के निदेशक और समाजशास्त्र संकाय के अधिष्ठाता प्रो संजय चतुर्वेदी, और डॉ धनंजय त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

पूर्व विदेश सचिव राजदूत श्याम सरन ने "क्या भूगोल राजनीतिक नियति निर्धारित करता है?" विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इस दौरान "दोस्ती को मजबूत करना: भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव और राजनीतिक प्रतियोगिताएं" पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें राजदूत केवी राजन और विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, नई दिल्ली के निदेशक अरविंद गुप्ता ने अपने विचार रखे।

दूसरे दिन की शुरुआत "सुशासन: भारत के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाना" विषय पर आयोजित सत्र से हुई, जिसकी अध्यक्षता संजय चतुर्वेदी ने की। भारत सरकार के सचिव वी श्रीनिवास ने मुख्य वक्ता के रुप में विषय पर गहराई से प्रकाश डाला। इस दौरान "पत्रकारिता के नजरिए से दक्षिण एशिया" शीर्षक सत्र का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो धनंजय त्रिपाठी ने की। इस दौरान "नानक से गुरु नानक तक की यात्रा: एकता का प्रतीक" विषय पर चर्चा की गई। इसकी प्रस्तुति सिंगापुर निवासी रिसर्चर अमरदीप सिंह ने की।

समापन सत्र में "जलवायु परिवर्तन की चुनौती: हमारा साझा भाग्य" विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता संजीव चोपड़ा ने की। वहीं, नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य वत्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 27 October, 2024
Advertisement