Advertisement
02 April 2018

कार्ति चिदम्बरम को मिली राहत, 27 अप्रैल तक नहीं होगी गिरफ्तारी

File Photo

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अब अगली सुनवाई 27 अप्रैल को करेगा और तब तक ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्ति को गिरफ्तार नहीं कर सकता।

इससे पहले शनिवार को आईएनएक्स मीडिया समूह से घूस लेने के आरोपी पीटर मुखर्जी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 13 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। यह मामला मीडिया समूह में विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिये घूस मांगने और लेने से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी भी आरोपी हैं।


Advertisement

बता दें कि इस मामले में सीबीआई कार्ति का आमना-सामना पीटर और इंद्राणी से करवा चुकी है। इस दौरान कार्ति से भी पूछताछ की गई थी। घंटों चली मुलाकात के बाद कार्ति चिदंबरम ने कहा था कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा था कि मेरे खिलाफ चल रही कार्रवाई पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, karti chidambaram, ED, adjourned
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement