Advertisement
19 March 2018

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, रोहिंग्या कैंपों में हालात पर रिपोर्ट दे केंद्र

सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार से विभिन्न राज्यों में चल रहे रोहिंग्या शरणार्थी कैंपों में हालात को लेकर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिट एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने यह निर्देश वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गॉन्सालविस द्वारा यह कहे जाने पर दिया कि इन कैंपों के हालात स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं हैं और यहां गंदगी फैली हुई है।


इस मामले में याचिका दायर करने वाले जफरउल्ला की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों को यह कहा जाना चाहिए कि वे इन कैंपों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि इन कैंपों की बेकार और स्वास्थ्य के लिए खराब हालात की वजह से हाल के दिनों में कई मौतें हुई हैं। गौरतलब है कि म्यांमार के पश्चिमी राखिन प्रदेश में हिंसा के बाद से रोहिंग्या भारत आए हैं। ये जम्मू, हैदराबाद, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कैंपों में रह रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme, Court, directed, Centre, status, report, Rohingya
OUTLOOK 19 March, 2018
Advertisement