Advertisement
07 February 2018

सुप्रीम कोर्ट ने गोवा की 88 खदानों के लाइसेंस किए रद्द

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गोवा की 88 खदानों के लाइसेंस रद्द कर दिए तथा खदानों के आवंटन के लिए केंद्र सरकार को नए सिरे से प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल खदानों को 16 मार्च तक काम करने की मंजूरी दी गई है।

गोवा सरकार ने 2015  में कंपनियों को बीस  साल के लिए खदान के लाइसेंस दिए थे। यह लाइसेंस पिछली तिथि से प्रभावी थे। कोर्ट ने नियमों का उल्लंघन कर की गई माइनिंग की एसआईटी जांच में तेजी लाने और रिकवरी किए जाने के भी आदेश दिए हैं।

मालूम हो कि इस मामले में गोवा फाउंडेशन ने याचिका दायर की थी। आरोप है कि गोवा की तत्कालीन सरकार ने 88 खदानों की लीज गलत तरीके से कुछ लोगों के लाभ के लिए आवंटित कर दी थी। गोवा की अर्थव्यवस्था में लौह अयस्क का खनन एक अभिन्न हिस्सा है। इससे पूर्व अक्तूबर 2012 में कोर्ट ने जस्टिस एम बी शाह आयोग की रिपोर्ट के बाद सभी लौह अयस्क के खनन और लाने ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी जिसमें बताया गया था कि कई दर्जन कंपनियां अवैध रूप से अरबों टन लौह अयस्क का खनन कर रही हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, cancels, goa, miners, lease, सुप्रीम कोर्ट, निरस्त, खदान, लीज
OUTLOOK 07 February, 2018
Advertisement