Advertisement
18 August 2020

दिल्ली हाईकोर्ट के 6 वकील बने जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने लगाई मुहर

FILE PHOTO

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में छह अधिवक्ताओं को पदोन्नति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कॉलेजियम की मंजूरी के बाद इन वकीलों के जज बनने का रास्ता साफ हो गया है।

शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने 17 अगस्त को हुई अपनी बैठक में वरिष्ठ वकील जसमीत सिंह, अमित बंसल, तारा वितस्ता गंजू, अनीश दयाल, अमित शर्मा और मिनी पुष्करणा को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एस.ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में वकील राजेश कुमार भारद्वाज को पदोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

Advertisement

बता दें कि यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। सीजेआई बोबड़े के अलावा जस्टिस एन.वी. रमना, अरुण मिश्रा, आर.एफ. नरीमन और यू.यू. ललित पांच जज कॉलेजियम का हिस्सा हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 18 August, 2020
Advertisement