Advertisement
10 May 2018

कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

File Photo

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र के खिलाफ दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इंकार करते हुए कहा कि चुनाव होने में 48 घंटे बचे हैं और इस स्टेज पर किसी भी तरह दखल नहीं दिया जा सकता है। याचिकाकर्ता चाहें तो चुनाव के बाद वैधानिक उपाय कर सकते हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्री राम सेना के प्रमोद मुतालिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि इस मेनीफेस्टों में धर्म के आधार पर नहीं बल्कि समुदाय में सामाजिक आर्थिक स्तर पर कमजोर लोगों के लिए कहा गया है।

बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई दीपक मिश्रा ने कहा था कि चुनाव से ठीक पहले किसी ऐसी याचिका को सुनवाई के लिए कैसे स्वीकार कर सकते है, जिसमें उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक की मांग की गई थी।

Advertisement

सुनवाई के दौरान सीजेआई द्वारा कहा गया कि ये चुनाव के बाद तय होगा, तब याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि संवैधानिक पीठ का फैसला है कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार धर्म के आधार ओर वोट नही मांग सकता। लेकिन यहां पर धर्म के आधार पर वोट मांग गया है। याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर घोषणा पत्र जारी किया है, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC dismisses, Muthalik's plea, Congress, manifesto
OUTLOOK 10 May, 2018
Advertisement