Advertisement
25 April 2018

SC के दो जजों ने चीफ जस्टिस से कहा, अदालत के भविष्य पर विचार के लिए फुल कोर्ट बुलाई जाए

File Photo

सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने चीफ जस्टिस  दीपक मिश्रा को चिट्ठी लिखकर फुल कोर्ट बुलाने की मांग की है। यह चिट्ठी जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस मदन लोकुर ने लिखी है। इसमें कहा गया है कि हमें संस्थानिक मुद्दों और अदालत के भविष्य पर विचार करने की जरूरत है।

सोमवार सुबह रूटीन चाय मीटिंग में भी जस्टिस गोगोई और जस्टिस लोकुर ने यह मुद्दा उठाया था। नौ अप्रैल को जस्टिस कुरियन जोसफ ने भी चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर कॉलेजियम की सिफारिशों पर सरकार के रवैये पर कदम उठाने को कहा था।

गौरतलब है कि हाल ही में विपक्षी दल चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाये थे। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इसे खारिज कर दिया था। जनवरी में भी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, full court, plaguing, judiciary, CJI, letter
OUTLOOK 25 April, 2018
Advertisement