Advertisement
09 February 2018

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कांग्रेस की याचिका, SC का चुनाव आयोग को नोटिस

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को अयोग्य ठहराए जाने के लिए कांग्रेस की याचिका पर चुनाव आयोग और गोवा विधानसभा अध्यक्ष से जवाब मांगा है। इससे पहले गोवा हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को अयोग्य घोषित करने के लिए कांग्रेस की याचिका पर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग और गोवा विधानसभा अध्यक्ष से जवाब मांगा।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रतिवादियों को 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कांग्रेस ने अपनी याचिका में कहा है कि राणे उनकी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे और मनोहर पर्रिकर सरकार द्वारा विधानसभा में पिछले साल 17 मार्च को अपना बहुमत साबित करने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

याचिका में यह भी कहा गया है कि अध्यक्ष ने गलत तरीके से बहुमत परीक्षण से पहले राणे का त्याग पत्र स्वीकार किया था। गोवा की मनोहर पर्रिकर सरकार में राणे के पास स्वास्थ्य मंत्रालय है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 09 February, 2018
Advertisement