Advertisement
02 July 2018

फर्जी मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी मुठभेड़ों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है और इस पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट में मुठभेड़ों के नाम पर बेगुनाहों को मारने का आरोप लगाया गया है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविल्कर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने एनजीओ पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) की पीआईएल पर नोटिस जारी किया है।

पीयूसीएल की ओर से वकील संजय पारिख ने आरोप लगाया कि हाल में उत्तर प्रदेश में पांच सौ मुठभेड़ हुई है जिनमें कुल 58 लोग मारे गये। पीठ ने मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पार्टी बनाने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया।

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद से कानून और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस मुठभेड़ों की संख्या में काफी तेजी आई थी। मुठभेड़ों को लेकर योगी सरकार पर विपक्षी दल बराबर निशाना साध रहे हैं। आरोप है कि मुठभेड़ के नाम पर पुलिस बेगुनाहों को मार रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, notice, Uttar Pradesh, fake encounters
OUTLOOK 02 July, 2018
Advertisement