Advertisement
21 March 2018

सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स को दिए निर्देश, दो सौ करोड़ रुपये जमा कराए

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड को दो सौ करोड़ रुपये दो किश्तों में कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करने के निर्देश दिए है। सौ करोड़ अप्रैल 15 तक और बाकी के सौ करोड़ दस मई तक कराने होंगे। .सुप्रीम कोर्ट अब मामले की सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा तथा यह देखेगा कि किस तरीके से यह रुपये खरीदारों को दिए जाएं।


सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा, 'जेपी खरीदारों के पैसे पर बैठे नहीं रह सकता।  हमें खरीदारों की चिंता है। कोर्ट खरीददारों को फ्लैट दिलाने या पैसे दिलाने में मदद करना चाहता है।' बता दें कि  इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस को रिफंड चाहने वाले खरीदारों के बारे में  चार्ट देने को कहा था।

Advertisement

एमिकस ने कोर्ट को बताया कि 31 हजार खरीदारों में से 28 सौ पैसा वापस चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले वो खरीदारों का मूलधन लौटाना चाहता है। कोर्ट ने जेपी को कहा कि जो लोग रिफंड चाहते हैं उन्हें किश्त के लिए डिमांड नोटिस न भेजा जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, Jaypee, deposit, 200 crores, registry
OUTLOOK 21 March, 2018
Advertisement