Advertisement
07 August 2018

SC ने असम एनआरसी के समन्वयक और आरजीआइ को फटकारा, मीडिया से बात करने पर लगाई रोक

file photo

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) समन्वयक प्रतीक हाजेला और रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआइ) शैलेश को एनआरसी मुद्दे पर बयान देने के लिए फटकार लगाई और कहा कि आप अवमानना के मामले में जेल भी जा सकते हैं। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने इन दोनों को एनआरसी के मुद्दे पर मीडिया से बात करने पर रोक भी लगा दी।।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने असम के एनआरसी समन्वयक और आरजीआइ से कहा कि उन्हें भविष्य में एनआरसी के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने से पहले अनुमति लेनी होगी। कोर्ट ने समाचार पत्रों की खबरों का जिक्र करते हुए मीडिया को बयान जारी करने के इन दोनों के अधिकार पर सवाल उठाए। सर्वोच्च न्यायालय ने आरजीआइ और एनआरसी समन्वयक से कहा कि इस बात को नहीं भूलें कि आप अदालत के अधिकारी हैं। आपका काम आदेशों का पालन करना है। आप कैसे इस तरह से प्रेस में जा सकते हैं।

बेंच ने कहा कि यह कोर्ट की अवमानना है और आपको जेल भेज देना चाहिए। कोर्ट ने एनआरसी समन्वयक और रजिस्ट्रार जनरल को भविष्य में सचेत रहने के लिए कहा। अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

Advertisement

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय की निगरानी में 30 जुलाई को असम में एनआरसी का दूसरा अंतिम मसौदा जारी किया गया था। इसमें 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं है। जिसके बाद से काफी विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं।

असम में 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.89 करोड़ लोगों को नागरिकता के लिए योग्य पाया गया। जबकि 40 लाख लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं था। इस लिस्ट में उन सभी भारतीय नागरिकों को शामिल किया गया, जो राज्य में 25 मार्च, 1971 के पहले से निवास करते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, reprimanded, Assam NRC, coordinator, Registrar General, India
OUTLOOK 07 August, 2018
Advertisement