Advertisement
12 February 2019

हरेन पांड्या हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, फिर से जांच की है मांग

FILE PHOTO

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनजीओ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) की तरफ से पेश हुए वकील शांति भूषण और सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता की बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। वकील शांति भूषण ने कोर्ट में कहा कि हरेन पांड्या की हत्या मामले में पिछले कुछ दिनों में कई नए तथ्य सामने आए हैं जिसकी जांच होने की जरूरत है। वहीं, सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने आरोप लगाया कि इस जनहित याचिका का इस्तेमाल राजनीतिक हित साधने के लिए हो रहा है।

नए सिरे से जांच की जरूरत

Advertisement

गुजरात में तत्कालीन नरेन्द्र मोदी की सरकार में गृह मंत्री रहे हरेन पांड्या की हत्या अहमदाबाद के लॉ गार्डन इलाके में 26 मार्च 2003 को हत्या कर दी गई थी। सीपीआईएल द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया था कि मामले में नए सिरे से जांच की जरूरत है क्योंकि हाल के दिनों में कुछ चौंकानेवाले तथ्य सामने आए जिसे देखे जाने की जरूरत है।

राजनीतिक लोग भी थे शामिल

याचिका में कहा गया था कि हाल में जो जानकारियां सामने आई हैं उसमें पांड्या को मारने की साजिश में डी जी वंजारा के साथ अन्य आईपीएस ऑफिसर्स के शामिल होने की संभावनाएं हैं जिससे पता चलता है कि इसमें पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ राजनीतिक लोग भी शामिल थे। जांच में ढिलाई साफ दिखाती है और  प्रशासन में ताकतवर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सब कुछ किया गया।

पूर्व अफसरों की हो जांच

हाल ही में सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गवाह का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया कि गवाह ने यह बयान दिया था कि सोहराबुद्दीन ने उससे कहा था कि डी जी वंजारा ने हरेन पांड्या की हत्या करने की सुपारी दी थी। गवाह ने खुलासा किया था कि सोहराबुद्दीन के साथी तुलसीराम प्रजापति और दो अन्य ने सुपारी के तहत पांड्या की हत्या की थी। इस दौरान उसने कहा था कि वह यह जानकारी सीबीआई को 2010 में ही दे चुका था। याचिका में पूर्व में जांच करने वाले अफसरों के खिलाफ भी पूछताछ करने की मांग की गई है। जांच प्रभावित करने के लिए इन अफसरों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

12 आरोपियों को सुनाई थी सजा

सन 2007 में विशेष आंतकी गतिविधि रोकथाम (पीओटीए) कोर्ट ने इस मामले में सभी 12 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई थी। 29 अगस्त 2011 को गुजरात हाई कोर्ट की खंडपीठ ने जांच के लिए सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा था कि यह जांच दोषपूर्ण और बंद आंखों वाली है। कोर्ट ने सभी दोषियों को इस मामले में बरी कर दिया था। बाद में सीबीआई ने दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, reserves, verdict, PIL, seeking, fresh, probe, Haren Pandya, murder, case
OUTLOOK 12 February, 2019
Advertisement