Advertisement
14 August 2018

सैनिकों ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील, ऑपरेशन के लिए मुकदमे दर्ज होंगे तो सेना का हौसला होगा कमजोर

File Photo

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को तीन सौ  सैनिकों की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सैनिकों ने आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट (अफस्पा) वाले इलाकों में ऑपरेशन चलाने पर अपने खिलाफ दर्ज होने वाली प्राथमिकी को चुनौती दी है।। सैनिकों ने दलील दी है कि अगर उन पर ऑपरेशंस के लिए मुकदमा चलेगा तो सेना और अर्धसैनिक बलों का हौसला कमजोर होगा।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपनी एक टिप्पणी में कहा था कि नागरिकों के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग नहीं किया जा सकता, ऐसा करना हमारे लोकतंत्र के लिए एक चुनौती होगा। याचिका में कहा गया है कि मोर्चे पर अपने दुश्मनों से लड़ते समय बचाव के अधिकार की जरूरत होती है। अगर सुरक्षा बलों को यह अधिकार नहीं होगा और दुश्मनों पर ऑपरेशंस चलाने के लिए उन पर मुकदमा चलाया जाएगा तो हमारी संप्रभुता और निष्ठा खतरे में पड़ेगी।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस ए एम खनविलकर की पीठ सैनिकों की ओर से पेश वकील ऐश्वर्या भाटी की दलील पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई। भाटी ने कहा कि अशांत क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी निभाने के लिए सैनिकों पर अभियोग दर्ज कराया जा रहा है।

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि सैन्य कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी और अभियोग चलाना अफस्पा के प्रावधानों के खिलाफ है क्योंकि अफस्पा ड्यूटी के दौरान दुश्मन के खिलाफ अभियान चलाने पर सैन्य कर्मियों को अभियोजन से छूट प्रदान करता है। इस तरह के अभियोजन यदि चलेंगे तो इससे सेना और अर्धसैनिक बलों का हौसला कमजोर होगा।

इसके अलावा मणिपुर एनकाउंटर मामले में मणिपुर पुलिस के छङ कमांडो ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिनके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी। कमांडो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस लोकुर की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है जिसमें जस्टिस लोकुर ने सुनवाई के दौरान हत्यारे शब्द का इस्तेमाल किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिए फैसले में कहा था कि अफस्पा वाले इलाकों में हुए मुठभेड़ की भी पुलिस या सीबीआई  जांच हो सकती है। सेना के लोगों पर भी सामान्य अदालत में मुकदमा चल सकता है। कोर्ट इन दिनों मणिपुर में हुए सेना के ऑपरेशंस की सीबीआई जांच की निगरानी भी कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, hear, plea, Army, personnel, challenging, FIR, AFSPA
OUTLOOK 14 August, 2018
Advertisement