Advertisement
25 April 2025

आईपीयू की समस्त प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर की जायेंगी आयोजित

file photo

आईपी यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 26 अप्रैल से लेकर 18 मई तक प्रवेश परीक्षाओं(सीईटी) का आयोजन किया जाएगा। ये  प्रवेश परीक्षाएं पहले ही की तरह पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर आयोजित की जायेंगी। प्रश्न बहुविकल्प श्रेणी के होंगे।उतर ग़लत होने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। उतर ग़लत होने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है।

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ एस एल भंडारकर ने बताया कि उन समस्त प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से संबद्ध प्रवेश परीक्षा से करीब पांच दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है। डॉ भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों- सुबह और शाम- में आयोजित की जायेंगी। सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई बजे से पाँच बजे की होगी।

डॉ भंडारकर ने बताया कि ये प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी।सिर्फ़ 3 मई और 4 मई को आयोजित  होने वाली प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली- एनसीआर के अलावा लखनऊ, जयपुर,चंडीगढ़ एवं कोलकाता स्थित परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जायेंगी। डॉ भंडारकर ने यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा केंद्र या पाली में परिवर्तन का कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisement

डॉ भंडारकर ने बताया कि कुल 81 सीईटी- आधारित प्रोग्राम के लिए तक़रीबन 55 हज़ार आवेदक इस प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी असुविधा के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर  25302278 या 25302263 पर संपर्क किया जा सकता है। इस प्रयोजन के लिए विशेष तौर पर बनाई गई ईमेल आईडी cet@ipu.ac.in पर भी मेल कर समस्या का समाधान पाया जा सकता है। इस संदर्भ में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 April, 2025
Advertisement