Advertisement
14 March 2018

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने भाजपा विधायक को पीटा

File Photo

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के विधायक बुरी तरह आपस में भिड़ गए। कांग्रेस के विधायक प्रताप दूधात ने भाजपा विधायक जगदीश पांचाल पर बेल्ट से हमला कर दिया जबकि एक अन्य विधायक विक्रम माडम ने माइक तोड़ दिया। 


हंगामा उस वक्त हुआ, जब कृषि मंत्री आरसी फालदू अपने विभाग के लिए बजटीय मांग रख रहे थे। उसी दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप दूधात ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर भाजपा विधायक जगदीश पांचाल से उनकी नोक-झोंक हो गई। बस यही नोक-झोंक बवाल में बदल गया और कांग्रेस विधायक ने बेल्ट से उनकी पिटाई कर दी। 

Advertisement

असल में कांग्रेस नेता ठुमर ने सदन में कहा कि गुजरात में भाजपा 22 साल से सरकार चला रही, मगर एक बांध तक नहीं बनवाया। इसका विरोध करते हुए कृषि मंत्री आरसी फालदू पिछले दो दशक में सरकार की ओर से किए गए कार्यों को गिनाने लगे।

उन्होंने कई सिंचाई परियोजनाओं का हवाला दिया। कृषि मंत्री ने भाषण में ठुमर की खिंचाई की तो कांग्रेसी विधायक आक्रोशित हो उठे और मंत्री पर सवालों की बौछार कर दी। इस बीच जब विधानसभा अध्यक्ष ने बैठने की नसीहत दी तो नहीं माने और भ्‍ााजपा-कांग्रेस के  ‌विध्‍ाायक भिड़ गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: scuffle, congress, BJP, Gujrat assembly
OUTLOOK 14 March, 2018
Advertisement