Advertisement
29 December 2017

अहमद पटेल और परिवार पर ईडी की नजर, करोड़ों रुपये के फ्रॉड का है आरोप

File Photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, उनका बेटा और दामाद इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। ईडी से जुड़े सूत्रों ने इस खबर की जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाला से बताया कि वडोदरा की संदेसरा ग्रुप के एक अधिकारी ने जांच के दौरान 5000 करोड़ बैंक लोन फ्रॉड के मामले में तीनों का नाम लिया है। इसके बाद से ईडी इन दोनों की जांच कर रही है। ईडी ने यह भी कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल प्रॉपर्टीज और शैल कंपनियों को खरीदने के लिए किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदेसरा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव सुनील यादव ने ईडी को दिए गए लिखित बयान में आरोप लगाया है कि इस ग्रुप के मालिक चेतन संदेसरा और उनके सहयोगी गगन धवन ने सिद्दीकी को काफी कैश दिया था। यादव ने ईडी को यह भी बताया कि उन्होंने फैजल पटेल के ड्राइवर को कैश दिया था और इसकी डिलिवरी चेतन संदेसरा की तरफ से अहमद पटेल के बेटे को की जानी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Senior Congress leader Ahmed Patel, son Faisal, son-in-law Irfan Siddiqui, ED radar
OUTLOOK 29 December, 2017
Advertisement