Advertisement
13 January 2018

कर्नाटक चुनाव: विवाद के बीच आज राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे CM सिद्धारमैया

File Photo

पिछले कई दिनों से जारी विवादों के बीच शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि सीएम सिद्धारमैया ने तीन दिन पहले बीजेपी की विचारधारा की तुलना आतंकी विचारधारा से की थी, जिसके बाद काफी विवाद बढ़ गया था।

कांग्रेस की चुनावी रणनीतियों के मद्देनजर आज होने वाली ये बैठक राहुल गांधी के घर पर होगी। बैठक में सीएम सिद्धारमैया के अलावा प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव प्रभारी आदि मौजूद होंगे। बैठक दोपहर के बाद होगी।

Advertisement

 


आज जेल भरो आंदोलन करेगी कर्नाटक बीजेपी  

सीएम सिद्धारमैया की तरफ से बीजेपी और आरएसएस पर दिए बयान के विरोध में कर्नाटक बीजेपी आज जेल भरो आंदोलन करेगी। बेंगलुरु में आज सुबह 11 बजे बीजेपी के बड़े नेता अपनी गिरफ्तारियां देंगे। इसके अलावा पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे।

सिद्धारमैया के बयान से बढ़ा विवाद

पिछले दिनों सिद्धरमैया ने कहा था कि बीजेपी, संघ और बजरंग दल में भी आतंकवादी है। बयान का विरोध होने पर सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि मैने उन्हें हिंदू उग्रवादी कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Senior Congress leaders, from Karnataka, arrive at Rahul Gandhi's residence, CM Siddaramaiah, also present
OUTLOOK 13 January, 2018
Advertisement