चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जज काम पर लौटे
मुख्य न्यायाधीश पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार जज सोमवार को अपने काम पर वापस लौट आए। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी कोर्ट पहुंचे। हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अटार्नी जनरल के के वेणुगोपालन ने कहा है कि कोर्ट प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है।
4 #SC judges, who held a press conference over assignment of cases, attend court & take up routine work
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2018
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जज जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए शीर्ष अदालत में कामकाज को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद से देश में न्यायपालिका की हालत को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है। जजों नें प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह इस समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन इसको राजनीतिक मुद्दा नहीं बनने देना चाहता।
रविवार को बार काउंसिल के सदस्यों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मुलाकात की थी और जल्द ही विवाद खत्म होने की उम्मीद जताई थी।