22 March 2017
श्रीनगर हवाई अड्डे पर अलगाववादी नेता नईम खान हिरासत में
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान को हवाई अड्डे पर पुलिस की एक टीम ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह नई दिल्ली जाने के लिए एक विमान में सवार होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अलगाववादी नेता को सदर थाना ले जाया गया जहां से उन्हें उनके घर ले जाया जाएगा और फिर नजरबंद रखा जा सकता है।
खान पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा कल आयोजित पाकिस्तान दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली जा रहे थे।
पूर्व में पाकिस्तान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले अन्य अलगावादी नेताओं को इस समय उनके घरों में नजरबंद या जेल में रखा गया है।
Advertisement
सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और शब्बीर अहमद खान सहित अन्य शीर्ष नेताओं को घर में नजरबंद रखा गया है जबकि जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक इस समय श्रीनगर सेन्ट्रल जेल में बंद हैं।
भाषा