Advertisement
23 June 2018

पीडीपी से गठबंधन टूटने के बाद शनिवार को पहली बार जम्मू पहुंचे अमित शाह

file Photo

पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शनिवार को पहली बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं।

2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे अमित शाह इस दौरान प्रदेश में भाजपा नेताओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस मौके पर अमित शाह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।

इसके साथ ही, ब्राहमण सभा परेड रोड के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा, जिसे शाह संबोधित करेंगे। अमित शाह अगले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य में पीडीपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका होगा जब अमित शाह जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं। गठबंधन के टूटने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shah, will visit kashmir, for the first time, on Saturday, after breaking, the alliance, with PDP
OUTLOOK 23 June, 2018
Advertisement