Advertisement
15 November 2024

शरद पवार और ठाकरे कर रहे वक्फ अधिनियम का विरोध, अमित शाह की ललकार- फिर भी पास होगा संसोधित होगा नियम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं. लेकिन उद्धव जी, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे.’’ शाह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान में दो खेमे हैं. उन्होंने कहा कि एक ‘पांडवों’ का है जिसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति कर रहा है और दूसरा ‘कौरवों’ का जिसका प्रतिनिधित्व महा विकास आघाडी (एमवीए) कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं. लेकिन उद्धव जी, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे.’’ शाह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान में दो खेमे हैं. उन्होंने कहा कि एक ‘पांडवों’ का है जिसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति कर रहा है और दूसरा ‘कौरवों’ का जिसका प्रतिनिधित्व महा विकास आघाडी (एमवीए) कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा कहते थे कि आपके बैंक अकाउंट में खटाखट-खटाखट पैसे पहुंच जाएंगे. राहुल बाबा, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में आपके वादे पूरे नहीं हुए. खरगे जी कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) को कहना पड़ा कि कांग्रेस वालों वादे ऐसे करो, जो पूरे कर पाओ.’’ शाह ने कहा कि महायुति गठबंधन ने वादा किया है कि महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत प्रति माह 2,100 रुपये मिलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा, सुन लीजिए आप तो क्या आपकी चार पीढियां भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकती. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, भारत से कश्मीर को दुनिया की कोई ताकत अलग नहीं कर सकती. ये भाजपा और मोदी जी का संकल्प है.’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, BJP, Congress, Sharad Pawar, Udhhav Thackrey, Waqf act
OUTLOOK 15 November, 2024
Advertisement