Advertisement
01 August 2021

भारत के UNSC की अध्यक्षता पर बोले शशि थरूर- अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठने चाहिए

ANI

भारत के यूएनएससी की अध्यक्षता संभालने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह एक सामान्य बात है, यह अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में चलती है और इस बार इसके लिए भारत की बारी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छा दल है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे लोग अच्छा काम करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुरक्षा परिषद ऐसा स्थान है जहां अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठने चाहिए। उन्होंने कहा, 'भारत के कुछ इरादे हो सकते हैं, लेकिन कौन जानता है कि अब और अगस्त के अंत के बीच जब भारत की अध्यक्षता समाप्त हो रही होगी, इस बीच दुनिया में क्या होगा, यह कौन बता सकता है।'

थरूर ने कहा कि कुछ भी हो, हमारे पास ऐसे राजनयिक होने चाहिए जो स्थितियों का सामना करने, उनका जवाब देने और दुनिया को एक निश्चित नेतृत्व देने में सक्षम और सतर्क हों। थरूर ने कहा कि मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह सब किस तरह होगा। 

Advertisement

भारत को अगस्त माह के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया है। यह पहला मौका है जब 2021-22 के कार्यकाल के दौरान सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत यह जिम्मेदारी निभा रहा है। भारत की अध्यक्षता का पहला कामकाजी दिन दो अगस्त होगा। भारत ने एक जनवरी, 2021 को यूएनएससी के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पद दो साल का कार्यकाल शुरु किया। अस्थायी सदस्य के तौर पर यूएनएससी में भारत का यह सातवां कार्यकाल है। इससे पहले भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85 और 1991-92 में सदस्य रह चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shashi Tharoor, India, UNSC, international, peace, security, congress
OUTLOOK 01 August, 2021
Advertisement