Advertisement
07 March 2017

जल्द ही भारत का दौरा करेंगी शेख हसीना

google

विदेश सचिव एस जयशंकर की फरवरी में ढाका यात्रा के दौरान हसीना के उप प्रेस सचिव एम नजरूल इस्लाम ने कहा था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री अप्रैल में भारत की यात्रा करेंगी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में उन्हें दिए गए निमंत्रण पर भारत की यात्रा करेंगी।

गौरतलब है कि हसीना की बीते दिसंबर में भारत आने की योजना थी, लेकिन कुछ कयासों के बीच उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि भारत सरकार बड़े नोटों को चलन से बाहर करने के कारण उपजी चुनौतियों में उलझी हुई है। इसलिए यह समय भारत यात्रा के लिहाज से उचित नहीं है।

ऐसा माना जा रहा था कि अचानक नोटबंदी कर दिए जाने से केंद्र सरकार और तीस्ता जल बंटवारा मुद्दे की अहम पक्षकार पश्चिम बंगाल सरकार के बीच के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। ऐसे में किसी समझौते या अर्थपूर्ण चर्चा के मूर्त रूप लेने की संभावना नहीं थी। दोनों देशों ने लंबे समय से चले आ रहे अपने लंबित मुद्दों का सफलतापूर्वक निपटान कर लिया था। इनमें जमीनी सीमा और बस्तियों की समस्या शामिल थी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेख हसीना, भारत, दौरा
OUTLOOK 07 March, 2017
Advertisement