Advertisement
23 July 2018

साध्वी से एसएचओ को आर्शीवाद लेना पड़ा भारी, किया लाइन हाजिर

ANI

विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां की थाने में आवभगत के एक साल के भीतर अब दिल्ली के जनकपुरी थाने के एसएचओ इंद्रपाल की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह वर्दी में साध्वी नमिता आचार्य से आर्शीवाद लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद एसएचओ लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस बारे में एसएचओ इंद्रपाल का कहना है कि वह काफी दिनों से परेशान चल रहे थे जिसके कारण वह साध्वी की शरण में गए थे।

पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2017 में भी एक एसएचओ की इसी से मिलती जुलती तस्वीर सामने आई थी। फोटो में राधे मां एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही थीं और उनके सामने एसएचओ हाथ जोड़कर खड़े थे। विवेक विहार में तैनात इन एसएचओ का नाम संजय शर्मा था। इस घटना के चर्चा में आने के बाद पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर करके शाहदरा पुलिस लाइन भेज दिया गया था। वहीं एक वीडियो में जीटीबी एंक्लेव थाने के पांच पुलिसकर्मी रामलीला के मंच पर राधे मां के साथ झूमते नजर आ रहे थे। मामले में पुलिसकर्मियों का भी ट्रांसफर किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SHO, Janakpuri, transferred, police lines, taking blessing, god women, namita Achirya, uniform
OUTLOOK 23 July, 2018
Advertisement